ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी -: WTC फाइनल में हिस्सा न लेने के बावजूद भी दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने……

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी हुई है| जिसमें रहाणे को दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है| वहीं शार्दुल ठाकुर को भी बल्ले से योगदान देने का फायदा पहुंचा है|


भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब टीम इंडिया के हाथ न लगा हो, लेकिन खिताबी मुकाबले की दोनों की दोनों ही पारियों में अजिंक्य रहाणे का बल्ला जमकर बोला|
बता दें अजिंक्य रहाणे ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में 89 रन की शानदार पारी खेली| वहीं, दूसरी इनिंग में भी उनके बल्ले में 46 रन निकले थे|


फाइनल में दमदार प्रदर्शन का तोहफा रहाणे को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिली है| रहाणे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में 37वें स्थान पर पहुंच गए है|
वहीं शार्दुल ठाकुर को भी डब्लूटीसी फाइनल की पहली पारी में अर्धशतक जमाने का फायदा पहुंचा और वह 94 वें स्थान पर पहुंच गए हैं|
बता दें अश्विन डब्ल्यूटीसी फाइनल में हिस्सा न लेने के बावजूद इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं|
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतकीय पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को आईसीसी की जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में फायदा पहुंचा| वह अब दुनिया के दूसरे बेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं| वहीं हेड ने मार्नस लाबुशेन और स्मिथ के बाद तीसरे पायदान पर कब्जा जमा लिया है| स्थिम के 885 रेटिंग पॉइंट है, तो हेड 884 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर की कुर्सी पर कायम है|
903 रेटिंग पॉइंट के साथ लाबुशेन टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बने हुई हैं|