आईसीसी ने जारी की रैंकिंग -: इंग्लैंड के एंडरसन को पीछे छोड़कर अश्विन विश्व के नंबर एक गेंदबाज

एक बार फिर भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं|


जारी रैंकिंग में अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है|


बताते चलें कि अश्विन ने अहमदाबाद टेस्ट में पहली पारी में 91 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे और इस श्रृंखला में भी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था|
अश्विन रैंकिंग में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं| इससे पूर्व दोनों गेंदबाज संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे थे| एंडरसन पर अश्विन ने 10 रेटिंग अंकों की बढ़त बना ली है| पहले भी कई बार अश्विन टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज रह चुके हैं|
वहीं, अहमदाबाद टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है| सात स्थान के फायदे के साथ विराट 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं|