“मैं तो धारचूला में रहा हूं” जब मेट्रो में मिली उत्तराखंड की छात्रा, तो क्या बोले पीएम मोदी ? पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के समारोह में हिस्सा लिया। पीएम ने विश्वविद्यालय के कैंपस पहुंचने के लिए मेट्रो में सफर करने का फैसला किया। पीएम मोदी ने येलो लाइन की मेट्रो बोर्ड में यात्रा की और इस बीच उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र-छात्राएं भी मिली।


पीएम ने सभी से अलग- अलग भाषाओं को सीखने की अपील की। इस दौरान उन्हें उत्तराखंड की छात्रा भी मिली। छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वो पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली हैं। इसके बाद पीएम ने कहा कि वो तो धारचूला में रहे थे।
इस दौरान छात्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि वो अपने दोस्तों को पहाड़ी भाषा का ज्ञान देती हैं।