मैंने अपना एक-एक पल 1 करोड़ 25 लाख लोगों को समर्पित कर दिया है…… जाने क्या बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आज 23 दिसंबर 2021 को पिथौरागढ़ में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को कई बातें कह कर संबोधित किया। तथा इसी दौरान उन्होंने बागेश्वर के कपकोट स्थित सामुदायिक चिकित्सालय में जेनरेशन प्लांट का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री का कहना है कि भाजपा ने उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में काफी सराहनीय कार्य किया है तथा खुद को लेकर उनका कहना है कि मेरा मुख्यमंत्री के रूप में एक-एक पल जनता को समर्पित है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत आर्थिक रूप से व सैन्य रूप से काफी मजबूत है। व प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही दुनिया के सबसे बड़े पवित्र मंदिर राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है उन्होंने कहा है कि जब उनके द्वारा प्रधानमंत्री को उत्तराखंड के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई तो प्रधानमंत्री ने यह आश्वासन दिया है, कि उत्तराखंड में एक और एम्स की स्थापना की जाएगी। तथा प्रधानमंत्री के कारण ही पहाड़ की महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ मिला है।

बागेश्वर के कांडा महोत्सव में शामिल होने गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट के बारे में यह कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी शुरू हो गई है वर्तमान में हम देख सकते हैं कि कांग्रेस में एक तरफ हरीश रावत, दूसरी तरफ प्रीतम सिंह व तीसरी तरफ देवेंद्र यादव अपना अलग ही गुट बनाए खड़े हैं उन्होंने यह तय कर लिया है कि अब हरीश रावत कार्य नहीं कर सकते इसलिए वे बार-बार हाईकमान से इस बारे में बात कर रहे हैं। तथा उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अब बिखर रही है और पिछले 60 सालों में भी कांग्रेस इतना विकास नहीं कर पाए जितना विकास बीजेपी ने चंद सालों में कर दिया।