
मुंबई। मुंबई के नागपारा पुलिस स्टेशन में एक महिला ने तहरीर दी थी कि उसके साथ युसुफ सैयद नाम का एक व्यक्ति दुष्कर्म किया करता था और उसकी पत्नी नाज सैयद उस घटना का वीडियो बना लेती थी और फिर वे दोनों पति पत्नी मिलकर पीड़िता को बार-बार ब्लैकमेल करते थे और उससे पैसे लेते थे।
और महिला भी मजबूर थी इसलिए युसूफ जब भी उसे बुलाता था उसे जाना पड़ता था। तथा पीड़िता ने बताया कि युसूफ से उसकी मुलाकात बीते वर्ष 2015 में एक पार्टी के दौरान हुई थी जिसके बाद उससे उसकी बात फोन पर भी होती थी और एक दिन युसुफ ने उसे मुंबई के बाइकाला थाना क्षेत्र के डाक्टर बाबासाहेब अंबेडकर रोड स्थित अपने घर अपनी पत्नी से मिलने के बहाने से बुलाया तथा उसके बाद उन दोनों ने मिलकर उसके शरबत में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया और यूसुफ ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी पत्नी ने उसका वीडियो बनाया जिसके बाद वे दोनों उसे पैसे के लिए और बार-बार दुष्कर्म करने के लिए ब्लैकमेल करने लग गए। जिससे तंग आकर महिला ने थाने में युसूफ और उसकी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी महिला ने बताया कि युसूफ और उसकी पत्नी काला जादू भी जानते है।
तथा पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दंपति को ढूंढना शुरू कर दिया पुलिस की डर से युसूफ और उसकी पत्नी मुंबई से कोलकाता भाग गए और वहां एक होटल के अलग-अलग कमरे में रहने लगे मुंबई पुलिस ने कोलकाता पुलिस की मदद से उन दोनों को ढूंढ निकाला जिसके बाद उन दोनों को सिटी कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद मुंबई भेज दिया गया।
