सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ, जानिए क्या रहे शिविर के उद्देश्य

दिनांक 12 दिसंबर 2021 रविवार को श्री मनीष सिंह नेगी अध्यक्ष समाज सेवा संगठन द्वारा दनिया राजकीय इंटर कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया।
शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उठाया जिसमें लोगों को निशुल्क दवाइयां तथा अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया।
क्षेत्र के युवाओं तथा बच्चों ने मुफ्त ब्लड ग्रुप की जांच का भी लाभ उठाया तथा समस्त क्षेत्रीय युवाओं तथा अन्य लोगों ने मनीष सिंह नेगी का आभार व्यक्त किया तथा अपना आशीर्वाद उन्हें दिया।

मनीष सिंह नेगी द्वारा इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर जागेश्वर विधानसभा में लगातार आयोजित किए जा रहे हैं जिन शिविरों में अनेकानेक क्षेत्रवासी लाभान्वित हो रहे हैं।
पिछले कई सालों से लगातार सेवा के माध्यम से जनता के बीच रह रहे मनीष सिंह नेगी जी का कहना था कि इस प्रकार के शिविरों तथा अन्य सेवा कार्य को आयोजित करने का प्रयास वह भविष्य में भी लगातार करते रहेंगे
समाज सेवा संगठन द्वारा किया जा रहा है यह प्रयास सराहनीय है।