Uttrakhand-रोडवेज बसों में हमसफर ऐप से बचेंगी कई जाने…….. 3 मिनट की झपकी पर बजने लगेगा अलार्म

उत्तराखंड राज्य में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने तकनीकी का सहारा लेकर परिवहन बसों में हमसफर ऐप लांच करने का निर्णय लिया है। इस ऐप को लॉन्च करने के बाद परिवहन निगम के बस चालकों को यदि 3 सेकंड की भी झपकी आई तो अलार्म बजने लगेगा और यह ऐप बस की गति सीमा की निगरानी भी करेगा जिससे पल-पल की जानकारी निगम प्रबंधन को मिलेगी। वर्तमान समय में रोडवेज बसों में अधिकतर दुर्घटनाएं चालक को झपकी आने के कारण होती हैं और दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में परिवहन निगम ने भविष्य में इस खतरे को कम करने के लिए स्टार्टअप कंपनी के माध्यम से हमसफर ऐप बनाया है तथा सभी चालकों को अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को डाउनलोड करने के आदेश भी निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन द्वारा दे दिए गए हैं। इस ऐप के माध्यम से प्रबंधन को सभी जानकारियां मिलेंगी और यदि किसी चालक की रेटिंग लगातार गिरेगी तो निगम इसे गंभीरता से लेकर चालक के विरुद्ध कार्यवाही भी करेगा यथा अच्छी रेटिंग प्रति किलोमीटर के आधार पर तय होगी और जिस चालक की रेटिंग अच्छी होगी उसे पुरस्कार भी दिया जाएगा।