राज्य में धूमधाम से हुआ होलिका दहन…….. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी होलिका दहन के समय मांगी प्रदेश की सुख समृद्धि

उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बीते गुरुवार की रात चतुर्थी के दिन कई क्षेत्रों में धूमधाम से होलिका दहन किया गया। होलिका दहन से पूर्व गुरुवार के पूरे दिन लोगों ने चौक चौराहों पर होलिका की पूजा की तथा मंगल कामना की इसी दौर में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भी बीते गुरुवार को राजभवन में होलिका दहन किया तथा पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। तथा राज्य की राजधानी देहरादून में तो होलिका दहन के अवसर पर चौक चौराहों में देर रात तक काफी भीड़ उमड़ी रही। देहरादून के चौक चौराहों पर होलीका सजाई गई और महिलाओं ने होलिका को धागा बांधकर अपने बच्चों और स्वजनों की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी की।