हिजाब विवाद -: कर्नाटक में विश्वविद्यालय और कॉलेज 16 फरवरी तक बंद, पुलिस को मिले ये अधिकार

हिजाब विवाद को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने राज्य में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छुट्टियों को बढ़ाकर 16 फरवरी तक कर दिया है| कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि फिलहाल कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएगी हालांकि परीक्षाएं निर्धारित समय पर होगी| इससे पूर्व सरकार द्वारा 10 तक स्कूल 14 फरवरी से जबकि प्री यूनिवर्सिटी एवं डिग्री कॉलेजों के लिए इसके बाद कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया था|

इसके अलावा सरकार ने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों को शैक्षणिक परिसर का दौरा करने को कहा है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए उडुपी में फ्लैग मार्च किया| अगर किसी भी तरह की अप्रिय घटना होती है तो इस स्थिति में गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने स्थानीय प्रशासन को ऊपर से आदेश की प्रतीक्षा करने की बजाय स्थिति के अनुसार कार्य करने और तत्काल उपाय करने का अधिकार दिया है|