एकसाथ 2 डिग्री लेने में बाधक नहीं बन सकते उच्च शिक्षण संस्थान

नई दिल्ली| अब एकसाथ 2 डिग्रियों की पढ़ाई करने में उच्च शिक्षण संस्थान बाधक नहीं बन सकते|
इस मामले में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को ऐसा तंत्र विकसित करने के लिए कहा है जिसमें छात्र एक साथ दो डिग्रियों की पढ़ाई कर सकें|


स्पष्ट करते हुए यूजीसी ने कहा माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के बाद दाखिला देने में संस्थान आनाकानी नहीं कर सकते| यदि किसी विद्यार्थी ने शिकायत की तो संस्थान के खिलाफ कार्रवाई होगी|
यूजीसी ने कहा, संज्ञान में आया था कि विद्यार्थियों के प्रमाणपत्रों को संस्थान जमा करा लेते हैं, जिससे उन्हें अन्य कोर्स में दाखिला लेने में परेशानी होती है|
यूजीसी सचिव पीके ठाकुर ने कहा, पिछले साल अप्रैल में एक साथ दो पूर्णकालिक डिग्री पूरा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी| इसके तहत कोई भी छात्र दो नियमित डिग्री, एक ऑनलाइन – एक नियमित और एक नियमित व डिस्टेंस लर्निंग मोड में कर सकते हैं|