हाईकोर्ट -: UKSSSC Paper Leak मामले में कांग्रेस विधायक कापड़ी की याचिका पर सुनवाई पूरी

नैनीताल| कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी की यूकेएसएसएससी परीक्षा गड़बड़ी मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है|


बुधवार को कोर्ट में सरकार का पक्ष रखते हुए महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने कहा कि मामले में एसटीएफ अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है| 28 के खिलाफ चार्जशीट हो चुकी है| मामले की 80 फ़ीसदी जांच पूरी हो गई है| एसटीएफ की जांच पर कोई संदेह नहीं है इसलिए सीबीआई से जांच कराने की जरूरत नहीं है| ऐसे में संबंधित याचिका को खारिज किया जाए|
वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अमित कापड़ी ने पक्ष रखते हुए कहा कि उनके संशोधित शपथ पत्र दाखिल करने के बाद ही एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी के पूर्व चेयरमैन और अन्य पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया है| साफ है कि सरकार अब भी मामले में बड़े लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है| उन्होंने कहा कि इसी तरह 2020 की परीक्षा में नकल से जुड़े मामलों में मंगलौर और और पौड़ी में दो एफआईआर दर्ज हुई थी लेकिन उन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच बेहद जरूरी है| बिना सीबीआई जांच के मामला पूरी तरह नहीं खोला जा सकता|
दोनों पक्षों को सुनने के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकल पीठ ने निर्णय सुरक्षित रख लिया है|