यहां घर पर नकली नोट छापने वाले युवक ने पुलिस पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

घर पर नकली नोट छापने के आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है| जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि यूट्यूब वीडियो से नकली नोट छापना सीखा था|


मिली खबर के अनुसार यह मामला महाराष्ट्र के जलगांव जिले का है| पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जलगांव जिले के कुसुंबा गांव में अपने घर पर नकली नोट छाप रहा है|
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया| जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी डेढ़ लाख रुपए की कीमत के नकली नोट छाप कर उन्हें अन्य लोगों को 50 हजार रुपया में बेच रहा था|
पूछताछ में ही उसने बताया कि उसने यूट्यूब से वीडियो देखकर नकली नोट छापना सीखा| पुलिस को शक है कि इस मामले में कुछ और लोग भी मिले हो सकते हैं| फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है|
आरोपी युवक छोटी राशि के नोट छापना था ताकि किसी को शक ना हो सकें| पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से एक लाख 60 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं| आरोपी युवक प्रिंटर, स्कैनर की मदद से 100, 200 और 500 के नोट छपता था| पेशे में आरोपी कुली है|