अल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जड़ी-बूटी दिवस…… किया गया वृक्षारोपण

अल्मोड़ा। 4 अगस्त को आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ जड़ी-बूटी दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में अनेकों सुंदर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जा रहा है। बड़े स्तर में पौध रोपण कार्यक्रम मुख्य कार्यक्रमो में से एक है।अल्मोड़ा जिला में भी सुंदर ढंग से जड़ी-बूटी दिवस मनाया जा रहा है जिसमे सेकुडा बैंड और मकीड़ी के आस – पास के जंगल वाले क्षेत्र में पौध रोपण किया गया है।
जिसमें पतंजलि किसान सेवा समिति, उत्तराखंड, जसोद सिंह बिष्ट व जिला प्रभारी पतंजलि योगपीठ समिति अल्मोड़ा रूप सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संयुक्त रूप में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान वृक्षारोपण पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान शामिल रहे। उन्होंने कहा हमें वृक्षारोपण कर अपना कर्तव्य निभाकर आने वाली पीढ़ी के लिए धरा को सुंदर और हरा- भरा रखने में अपना योगदान देना चाहिए। आने वाला भविष्य शुद्ध पर्यावरण और हरे-भरे जंगलों के साथ-साथ जनजीवन बेहतर हो सके अपने कर्तव्य और जिम्मेदारियों को समझना चाहिए।जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर पौधारोपण मकीड़ी के पास जंगल के क्षेत्र में किया गया और आगे भी बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कर धरा को हरा भरा और पर्यावरण को शुद्ध व बेहतर बनाने के उद्देश्य से संकल्प लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जसोद सिंह बिष्ट राज्य प्रभारी किसान सेवा समिति, उत्तराखंड, रूप सिंह बिष्ट जिला प्रभारी पतंजलि परिवार के विभिन्न समितियों के जिला प्रभारी, कमल कुमार बिष्ट युवा जिला प्रभारी पतंजलिअल्मोड़ा, ज़िला योगपीठ समिति अल्मोड़ाके जिला प्रभारी दीप चंद बिष्ट, भूपेंद्र बल्दिया, तुलसी सिराड़ी महिला जिला प्रभारी पतंजलि योगपीठ समिति अल्मोड़ा , माया भोज ज़िला महामंत्री पतंजलि योगपीठ समिति अल्मोड़ा, अरुण नगरकोटी मीडिया प्रभारी, बीसी पांडे, पूरन सिंह सिराड़ी समेत कई लोगों ने वृक्षारोपण में भाग लिया।