विश्व जड़ी बूंटी दिवस के अवसर पर जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था द्वारा जड़ी बूंटी शोध संस्थान गोपेश्वर के सहयोग से उपलब्ध तेज पत्ता के पौंधों व संस्था के सदस्यों के सहयोग से उपलब्ध नीम, तुलसी, गिलोय व बेल के पौंधों का वितरण ग्राम पंचायत बसगॉंव में किया गया जिसमें संस्था के संकल्प पत्र के साथ ग्राम वासियों ने प्रत्येक पौधे को गोद लेकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया , व ”जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था” द्वारा पिछले (15 जुलाई से 15 अगस्त तक) विकास खण्ड लमगड़ा में विभिन्न विभागों के सहयोग से जगह जगह पौधारोपण किया जा रहा आज जड़ी बूटी सोध संस्थान गोपीश्वर द्वारा विकास खण्ड लमगड़ा में तैनात फील्ड कर्मचारी श्री संतोष सिंह सर्वेक्षक / मा0 ट्रे0 द्वारा उपलब्ध कराए गए , संस्था ने विश्व जड़ीबूटी दिवस पर इस हरयाली पर्व को विकास खंड लमगड़ा को हर्बल क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया गया व ग्रामीणों ग्रामीणों द्वारा पौधे रोपित किये गए जिससे यह क्षेत्र हर्बल घाटी के रूप में विकशित हो सके, इस कार्यक्रम में लगभग 4 दर्जन से अधिक ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया, इस कर्यक्रम को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री हर सिंह गहतोड़ी , संस्था सचिव श्री हरीश चन्द्र सनवाल, कोषाध्यक्ष श्री अरविंद बिष्ट , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश नेगी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मो0 खुर्शीद अहमद, अध्यापिका फातिमा जी , श्री नारायण सिंह , हिमांशु भट्ट, प्रेम सिंह, राम सिंह, प्रसिद्ध पहाड़ी यूट्यूब ब्लॉकर सुमित जोशी , हिमांशु जोशी, बचे सिंह, भूपाल सिंह, घनपत सिंह, हयात सिंह, प्रकाश सिंह, राजेन्द्र सिंह, उमेद सिंह , धनुली देवी, सरस्वती देवी, आदि द्वारा प्रतिभाग किया
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम