स्वास्थ्य मंत्रालय ने टमाटर फ्लू पर जारी की एडवाइजरी…. कही यह बातें

नई दिल्ली। वर्तमान समय में देश और दुनिया कई तरीके की बीमारियों से लड़ रहे हैं जिसमें कोरोना, मंकीपॉक्स समेत अन्य बीमारियां भी शामिल हैं मगर भारत में टमाटर फ्लू नाम की एक अन्य बीमारी फैलने लगी है जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी जारी की गई हैं बता दें कि टमाटर फ्लू के केरल, तमिलनाडु, ओडिशा और हरियाणा में 100 से अधिक मामले सामने आ गए हैं जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है इस बीमारी को हाथ, पैर और मुंह की बीमारी के नाम से भी जाना जाता है और एडवाइजरी में कहा गया है कि यह एकात्म सीमित बीमारी है जो कि 1 से 10 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों और प्रतिरक्षा समझौता वाले वयस्कों को होती हैं इसके इलाज करने के लिए कोई दवा मौजूद नहीं है और ना ही यह बुखार, थकान, शरीर में दर्द जैसे लक्षण दिखाती हैं तथा यह वायरस चिकनगुनिया, डेंगू और मंकीपॉक्स से बिल्कुल भी संबंधित नहीं है।

यदि हमें इस बीमारी की रोकथाम करनी है तो सबसे पहले हमें आसपास स्वच्छता बनाने की जरूरत है और यदि किसी व्यक्ति में यह बीमारी होती है तो शुरुआत से 5- 7 दिनों के लिए अलगाव का पालन किया जाना चाहिए। बता दें कि टमाटर फ्लू नाम की बीमारी सबसे पहले केरल में आई थी। 6 मई 2022 को केरल के कोल्लम में इसकी पहचान करी गई जहां स्थानीय अस्पतालों में 5 वर्ष से कम उम्र के 82 बच्चे ऐसे संक्रमण की चपेट में आए थे इसके बाद ओडिशा में 26 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ गए। यह बीमारी केरल, तमिलनाडु, हरियाणा और ओडिशा राज्यों से सामने आई है इसके अलावा कहीं भी इस बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
एडवाइजरी में आगे स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह रोग स्वतः सीमित संक्रामक रोग है और कुछ ही दिनों में इसके लक्षण ठीक हो जाते हैं।