उत्तराखंड का मोनोग्राफ लगाकर सप्लाई हो रही थी हरियाणा की शराब….. तीन आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में यहां का मोनोग्राफ लगाकर हरियाणा के शराब को सप्लाई किया जा रहा था और पुलिस टीम द्वारा इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही गोदाम और वाहन भी पकड़ लिया गया है। उत्तराखंड के मोनोग्राफ और लेबल लगाकर हरियाणा की शराब को बेचने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और एक वाहन भी पकड़ा है जिसमें बड़ी मात्रा में हरियाणा की शराब बरामद हुई है।

तीनों आरोपित बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं इसके साथ ही गोदाम से हजारों की संख्या में मोनोग्राफ, स्टिकर और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा आरोपितों के वाहनों को भी सीज कर दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार यह कार्यवाही देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में की गई एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह की टीम द्वारा यूटिलिटी वाहन को पकड़ा गया है और जब उसे देखा तो उसमें 15 पेटियां शराब थी जो कि हरियाणा की थी और उसमें उत्तराखंड के मोनोग्राफ को लगाकर बेचा जा रहा था। पुलिस को शराब के स्टीकर एवं अन्य सामान इस दौरान बरामद हुआ है। तीनों आरोपित उत्तर प्रदेश के हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और यहां पर यह लोग सस्ती शराब लाकर उत्तराखंड का स्टिकर लगाकर महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमा रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपितों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply