डीडीहाट से कैबिनेट मंत्री चुफाल के खिलाफ मैदान में उतरेंगे हरीश रावत

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है आचार संहिता लग चुकी है आम आदमी पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी भी कर दी है वहीं अब राज्य के दो प्रमुख राजनीतिक दलों भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशियों की सूची का सबको इंतजार है ऐसे में एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे यह सस्पेंशन अब तक बरकरार है दावेदारी पेश की है और ना ही इसको लेकर कोई बात कही है लेकिन न्यूज़ 18 उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की एक रिपोर्ट के मुताबिक कॉन्ग्रेस डीडीहाट से हरीश रावत को प्रत्याशी बना सकती है।

डीडीहाट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री और कद्दावर नेता बिशन सिंह चुफाल विधायक है वे यहां से लगातार जीतते रहे 25 सालों से इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का ही कब जा रहा है ऐसे में यदि हरीश रावत डीडीहाट से प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरते हैं तो डीडीहाट पर हाई वोल्टेज मुकाबला हो सकता है इतना ही नहीं डीडीहाट में कांग्रेस में 7 बड़े बन चुके हरीश रावत के मैदान में उतरने से कांग्रेस को इस सीट पर धड़े बाजी से भी निजात मिलेगी।