हरिद्वार- नाबालिक से गाली गलौज करते हुए दी दुष्कर्म की धमकी….. आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म और गाली गलौज की धमकी देने पर कोर्ट के आदेश के अनुसार आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि यह मामला हरिद्वार के बहादराबाद से सामने आया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बहादराबाद के गांव भौरी निवासी बृजेश ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी बीते 7 जून को घर में अकेली थी और उसी दौरान राजू छत के रास्ते घर में घुस आया और नाबालिग को अकेला पाकर जबरदस्ती करने लगा लड़की ने शोर मचाया और आसपास के लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया लेकिन आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और भाग गया। इस मामले में उन्होंने ग्राम प्रधान को बताया और गांव में ही इस बात को सुलझाने की बात कही लेकिन 4 दिन तक ग्राम प्रधान की ओर से कोई जवाब नहीं मिला जिस पर 13 जून को थाना बहादराबाद में इस संबंध में तहरीर दी गई लेकिन पुलिस में शिकायत पर आरोपी नाबालिक लड़की के भाई को धमकी दे रहा है। कोर्ट ने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में कार्यवाही करें और कोर्ट के आदेश पाकर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।