
उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद हरिद्वार समेत अन्य क्षेत्रों में पानी भर चुका है और नदी, नाले उफान पर है। हरिद्वार में ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम पंचायत अलावलपुर के ग्राम डेरा कराल में भारी बारिश के चलते दोपहिया वाहन वाली पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई और इससे 10 गांवो के लोग प्रभावित हैं। बता दें कि ग्रामीणों ने कई बार फोन कर दिया है मगर फिर भी क्षेत्रीय विधायक मौके पर नहीं पहुंचे हैं। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि यदि 10 दिन के भीतर कोई सकारात्मक जवाब क्षेत्रीय विधायक नहीं देते हैं तो आम आदमी पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। दरअसल वहां पर पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों की आवाजाही पर रोक लग गई है और इससे 8 से 10 किलोमीटर घूम कर ग्रामीणों को आना पड़ रहा है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को स्कूल खुलने के बाद से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने 2 वर्ष पूर्व आपसी सहयोग से पुल का निर्माण कराया था और ग्रामीण काफी लंबे समय से स्थाई पुल की मांग कर रहे हैं मगर फिर भी विधायक इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अनुसार मौके पर स्थिति का जायजा लेने काफी देर तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। ग्रामीणों द्वारा बार-बार फोन करने पर भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है और इस मामले में आम आदमी पार्टी ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
