हरिद्वार:- मां की गोद से गायब हुए मासूम को पुलिस ने 13वें दिन किया बरामद…… दंपति ने चुराया था बच्चा

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से 13 दिन पहले मां की गोद में सो रहे छह माह के मासूम को चुरा लिया गया। बता दें कि मासूम का अपहरण करने वाले दिल्ली निवासी पति-पत्नी निकले। पुलिस द्वारा दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनका पर्दाफाश करते हुए 13वें दिन मासूम को भी बरामद कर लिया गया है। बीते शुक्रवार की शाम को एसएसपी अजय सिंह द्वारा इस मामले का पर्दाफाश करने पर पुलिस टीम को शाबाशी दी गई। बता दें कि एक परिवार गाजियाबाद से हरिद्वार घूमने के लिए आया था और 17 जून की रात को हरकी पौड़ी के पास ऊर्जा निगम कार्यालय के परिसर में सोया था उसी दौरान रेखा नाम की महिला की गोद से उनका 6 माह का मासूम अभिजीत गायब हो गया और सुबह जब वे लोग उठे तो इस मामले से हड़कंप मच गया। पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया और इसी के चलते 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए वहीं मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा अंत में सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने प्रसून कुमार और उसकी पत्नी प्रीति निवास गण ग्राम चौड़ा संभल उत्तर प्रदेश को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि प्रसून कुमार पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और उसकी पत्नी को संतान ना होने के कारण उसकी मां ताना देती थी इसलिए दोनों ने मिलकर बच्चे का अपहरण कर लिया।