हरिद्वार- धर्म नगरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब….. अब तक दर्शन के लिए आए इतने करोड़ शिवभक्त

उत्तराखंड राज्य की धर्मनगरी हरिद्वार में शिव भक्तों का सैलाब करोड़ों की संख्या में उमड़ आया है। कावड़ यात्रियों की संख्या ने तो होश ही उड़ा दिए है। यहां पर मेले में अभी तक 3.28 करोड़ शिव भक्त पहुंचे। दिल्ली- हरिद्वार हाईवे पर डाक कावड़ के बड़े वाहन और झांकियों के साथ भोले के भक्त गंगाजल लेकर दौड़ रहे हैं और अंदरूनी मार्ग पर बाइकर्स कावड़ यात्रियों की भीड़ से कई जगहों पर जाम भी लग चुका है। जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को गंगाजल भरकर 68.70 लाख कावड़ यात्री जल भरकर रवाना हुए और मेले में अभी तक 3.28 करोड़ शिवभक्त पहुंच चुके हैं। श्रावण मास में कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में है और मेले के अंतिम 4 दिन डाक कावड़ के नाम के होते हैं। खराब मौसम और भारी वर्षा के बावजूद भी कावड़ यात्री काफी भारी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं और भीड़ प्रबंधन के तहत पुलिस गंगा घाटों को लगातार खाली कराने में जुटी है। भीड़ के लिहाज से आज शुक्रवार को मेले का अंतिम दिन है इसलिए यह संख्या बढ़कर चार करोड़ पहुंचनी तय मानी जा रही थी। कावड़ मेला अपने अंतिम चरण में है जो कि सकुशल सुरक्षित चल रहा है।