
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में स्थित रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां चारा बनाने की आड़ में आरोपित नकली दवाइयो की फैक्ट्री चला रहे थे। मुनाफे के चक्कर में यह लोग आमजन के जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे। बता दे कि रुड़की के मतलबपुर गांव में एक घर में नकली फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्री मालिक आरोपित अमित धीमन पहले पशुओं का चारा करता था और अधिक मुनाफा ना होने के चलते उसने नकली दवाइयां बेचनी शुरू कर दी। उसका भाई दवा की कंपनी में काम करता है ऐसे में दवाइयां बनाने का तरीका अमित ने उसी से सीखा।उसने 4 महीने पहले ही नकली दवा बनानी शुरू की थी और अब तक वह करीब डेढ़ करोड़ से अधिक की नकली दवाइयां बनाकर सप्लाई कर चुका है।
जानकारी के मुताबिक पशुओं का चारा सप्लाई करते हुए उसके पंजाब व हरियाणा के सप्लायरों से अच्छी पहचान हो गई थी और उसने उन्ही लोगों से एंटीबायोटिक दवा के आर्डर लेने शुरू कर दिए और 4 महीने के अंदर ही वह बड़ा सप्लायर बन गया। वह एक महीने में करीब 40 लख रुपए की दवाइयां सप्लाई करता था और उसने फैक्ट्री में मशीन लगाई थी। मशीन में दवाइयो के प्रिंट तैयार हो रहे थे। एसटीएफ के अनुसार इन दवाइयो को तैयार करने में किसी बड़े गिरोह का हाथ होने के आशंका है क्योंकि फैक्ट्री में दवाइयां बनाने के लिए कच्चा माल भी बड़ी मात्रा में आता था और अमित का यह नेटवर्क कहां-कहां फैला है इसके लिए एसटीएफ पूछताछ कर रही है।
