हरिद्वार:- नए स्वरूप में निखरेगी हरकी पौड़ी……. सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत किए गए 5.44 करोड़ रुपए

उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार में स्थित हरकी पौड़ी अपने नए स्वरूप में निखरेगी। बता दें कि इसके सौंदर्यीकरण के लिए 5.44 करोड़ रुपए स्वीकृत कर लिए गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार हरकी पौड़ी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण धर्म नगरी की पारंपरिक शैली, आस्था और मर्यादा के अनुरूप किया जाएगा और साथ ही इसका प्रस्तावित मॉडल भी तैयार कर लिया गया है। सीएम धामी जल्द ही हरकी पौड़ी के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार हरकी पौड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण पारंपरिक शैली, आस्था और मर्यादा के अनुसार किया जाएगा। हरकी पौड़ी पुलिस चौकी को आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए 1.53 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं और वहीं दूसरी तरफ विष्णुपुल को पारंपरिक शैली में लकड़ी से निर्मित कराया जाएगा और उसके ऊपर शेड होने के कारण देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को जाड़ा ,गर्मी तथा बरसात से राहत मिलेगी। इसके लिए 3.91 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और इस प्रकार कुल मिलाकर 5.44 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इसका शिलान्यास किया जाएगा तथा यहां पर साफ-सफाई को लेकर लगातार अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और इसका विशेष ध्यान यहां पर रखा जाएगा।