
उत्तराखंड राज्य में अक्सर महिलाओं के साथ दुराचार होता रहता है। बता दे कि एक ऐसा ही मामला प्रयागराज से सामने आया है जहां दो सगी नाबालिक बहनों को नौकरी का झांसा देकर खरीद- फरोख्त के मामले का भंडाफोड़ हुआ है। दोनों बहनों को बरामद करते हुए देहरादून की महिला समेत 6 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस पूरे मामले का पर्दाफाश प्रेस कांफ्रेंस के जरिए एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल द्वारा किया गया।
बता दे कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में संजय नगर टिबड़ी स्थित एक मकान में संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मकान पर छापा मारा और प्रयागराज की दो लड़कियों को बरामद किया। वह दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं और कुछ दिन पहले वह घर से भाग कर दिल्ली आ गई थी। आरोपितों ने उन्हें नौकरी का झांसा दिया और हरिद्वार ले आए यहां उन्हें खरीद – फरोख्त की तैयारी चल रही थी मगर पुलिस ने उससे पहले ही मामले का भंडाफोड़ कर दिया। मास्टरमाइंड आलोक समेत 6 आरोपितों को मामले में गिरफ्तार किया गया है और मास्टरमाइंड आलोक की पत्नी की तलाश की जा रही है। बता दे कि दोनों बहनों की गुमशुदगी के संबंध में परिवार वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
