अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का एक और बयान फिर से राजनीतिक सुर्खियां बटोर रहा है इस बार उन्होंने हरीश रावत पर तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है।
हरक सिंह रावत ने आज हरिद्वार दौरे में हाइड्रो इलेक्ट्रिक एंप्लाइज यूनियन के 22 में वार्षिक सम्मेलन में भाग लिया जिसमें उन्होंने विद्युत कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी 2 मांगे छोड़कर बाकी सभी मांगे मान ली गई है इसके अलावा शेष मांगों को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा वही हरक पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधने से भी नहीं चूके उन्होंने कहा कि भले ही हरीश उनके बड़े भाई हैं लेकिन राजनीतिक रूप से हरीश रावत की जुबान पर विश्वास नहीं किया जाता, भारत ने कहा कि हरीश रावत रोटी की तरह टिकट के कई टुकड़े कर एक समय में एक ही विधानसभा सीट पर कई लोगों को टिकट बांट सकते हैं।
इसके अलावा हरक सिंह रावत ने कहा कि वह हमेशा जनता की आवाज उठाते रहे कोटद्वार मेडिकल कॉलेज हजारों लोगों को रोजगार देगा इसीलिए वे हमेशा से इसके पक्षधर रहे चाहे कांग्रेस सरकार में यह मामला श्रीनगर का हो या फिर अब कोटद्वार का