हर घर तिरंगा:- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान ने स्वाभिमान यात्रा से किया शक्ति का प्रदर्शन

जहां एक ओर इजराइल भी भारत के साथ अपनी मैत्री के 30 वर्ष के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा को प्रोत्साहित कर रहा है वही आज प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एवम् डॉ केतकी तारा कुमाइयां ,आजादी का अमृत महोत्सव , कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान द्वारा भी न केवल हर घर तिरंगा यात्रा की गई बल्कि शक्ति प्रदर्शन करते हुए भारतीय तिरंगे के स्वाभिमान में जोर- शोर से नारे भी लगाए गए।
कार्यक्रम का उद्घोष तिरंगा रैली के माध्यम से हुआ जिसमे पूरे उर्जा एवम उत्साह के साथ वंदे मातरम, हम सबने ये ठाना है हर घर तिरंगा फहराना है , ‘हम इतिहास बनाएंगे हर घर तिरंगा फहराएंगे’ के साथ हुआ।
तत्पश्चात डॉ केतकी तारा कुमाइयां, कार्यक्रम अधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए भत्रोजखान के सम्मानित एवम प्रबुद्ध नागरिकों को इस महापर्व में सहयोग एवम सक्रिय प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया जिसमे स्थानीय निवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इसी क्रम में जुड़े विशिष्ट अतिथि श्री दीपक करगेती , निष्ठावान सामाजिक कार्यकर्ता एवम वक्ता द्वारा सभी को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा स्वतंत्रता कितने त्याग एवम बलिदान का परिणाम है उसको अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया ।
इसके बाद छात्रा बरखा रौतेला द्वारा तिरंगा आरोहण से संबंधित नियमों की चर्चा करी जिसे फ्लैग कोड कहा जाता है और जिसके तहत झंडा फहराया जाना है । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतमाला प्रस्तुत की गई और अंत में राष्ट्रगान से समापन किया गया।
इस शुभ उपलक्ष्य पर पुलिस महकमे के समर्थन के साथ ही प्रभारी प्राचार्य डॉ शैलेंद्र सिंह, श्री दीपक करगेती, डॉ केतकी तारा कुमैय्यां, डॉ रविन्द्र, डॉ रूपा, डॉ पूनम, कार्यालय स्टाफ भूपेंद्र नेगी ,दीवान बिष्ट, गिरीश,जगदीश, समेत शिवांश, विशाल, कोमल ,अंजू,अंजली,कविता, किरन,सुनीता,गिरीश, नीरज अंगारी, हिमांशु, उमा, बबिता ,हिमानी ,सुनीता समेत स्थानीय जनता ने भी अपना पूरा सहयोग दिया ।