हल्द्वानी:- स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार…. नशे के कारोबार में लिप्त है पूरा परिवार

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने गफूर बस्ती निवासी युवक को बीते मंगलवार के दिन 32.36 ग्राम स्मैक के साथ हल्द्वानी स्टेशन से गिरफ्तार किया। बता दे कि वह युवक यूपी के बहेड़ी से स्मैक खरीद कर आया था और जानकारी के मुताबिक युवक का परिवार नशे का कारोबार काफी लंबे समय से कर रहा था।

पुलिस उस परिवार के दो सदस्यों को नशे के इंजेक्शन के साथ जेल भेज चुकी है और मंगलवार को पुलिस की टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट द्वारा आदेश देने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती निवासी 25 वर्षीय शोएब सिद्दीकी को पड़कर तलाशी ली गई और उसके पास से 32.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई पूछताछ में युवक ने बताया कि क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ बरेली जिले के बहेड़ी से वह स्मैक खरीद कर ला रहा था और पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 1.61 लाख रुपए हैं। अब पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है और आरोपित का पूरा परिवार नशे के कारोबार में लिप्त है।