हल्द्वानी। गौजाजाली से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां अवैध तरीके से गर्भपात करने पर महिला की मौत हो गई है। गर्भपात करने के मामले में नगर प्रशासन व पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। बनभूलपुरा पुलिस ने झोलाछाप शकीरा उर्फ ममता और महिला के पति इरशाद के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
पूर्व में सील अस्पताल के कमरे में उन्होंने गर्भपात कराया था और इस भवन को भी जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी के अनुसार यह घटना बीते 9 जनवरी की है जहां गौजाजाली चौधरी कॉलोनी में रहने वाले इरशाद हुसैन ने अपनी पत्नी अफसाना बेगम का गर्भपात एक झोलाछाप से करवाया था गर्भपात करने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई इसके बाद अफसाना को डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ले गए और वहां उसे बचाया नहीं जा सका। 11 जनवरी को यह मामला सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के पास पहुंचा और उन्होंने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। शुक्रवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम क्लिनिक पहुंची और क्लिनिक सील कर दिया गया। दोनों आरोपितों पर गर्भपात के दौरान महिला की जान जाने व गलत इरादे से जान लेने की धारा मे केस दर्ज करवाया गया है। बता दे कि जिस महिला की मौत हुई उसके पति और अन्य लोग मामले को दबाने में जुटे थे। उन्होंने लिखित में शिकायत भी नहीं दी लेकिन जब प्रशासन ने सख्ती बरती तो तब उन्होंने शिकायत दर्ज की।