
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में हुई हिंसक घटना के बाद वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया था तथा स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे मगर बीते रविवार को जारी आदेश के अनुसार आज सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं।
केवल बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में ही कर्फ्यू लगा हुआ है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अलावा सभी जगह कर्फ्यू हटा दिया गया है जोनल मजिस्ट्रेट और कुमाऊं मंडल विकास निगम जीएम एपी वाजपेई के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अलावा शेष जगहों पर विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र आज खोल दिए गए हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी आज से शुरू हो गए हैं। बता दे कि बीते 9 और 10 तारीख को जो पेपर रद्द हुए थे उनके संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर तारीख जारी कर दी जाएगी। हल्द्वानी में फिलहाल इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है।
