Haldwani violence update:- मामले में पुलिस को हासिल हुई बड़ी सफलता…… गिरफ्तार हुए 25 उपद्रवी…. 7 तमंचे और 54 कारतूस बरामद

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद पुलिस को मामले में बड़ी सफलता मिली है। बता दे कि बनभूलपुरा इलाके को छोड़कर सभी जगह से कर्फ्यू हटा दिया गया है। मामले में पुलिस ने 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इन्हें सीसीटीवी और मोबाइल वीडियो की मदद से गिरफ्तार किया है इसके साथ ही पुलिस को सात तमंचे और 54 कारतूस भी बरामद हुए हैं।

बता दे कि 12 उपद्रवियों से बनभूलपुरा थाने से लूटे गए 99 कारतूस भी बरामद किए गए हैं और पुलिस ने उनके खिलाफ दंगा करने, डकैती करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और जान से मारने समेत कई धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार उपद्रवियों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे जिसमें से नामजद और 5000 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। अब तक पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।