
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड का नाम सामने आया है। बता दें कि बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है जो कि फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर है और पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाकर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है मगर मामले में मास्टरमाइंड फरार है।
शनिवार को हिंसाग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में पुलिस के सर्च ऑपरेशन के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का कहना था कि हिंसा मामले में निवर्तमान पार्षद महबूब आलम, जीशान, अरशद अयूब, असलम चौधरी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के भाई जावेद को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और मामले में मजिस्ट्रेट जांच करने के बाद 15 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। अब्दुल मलिक ने सरकारी जमीन कब्जा करके मदरसा और नमाज स्थल बनाया था जिसे तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची तो हिंसा हो गई मामले में पुलिस अब्दुल मलिक की तलाश कर रही है और उसे गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमें काम कर रही है।
