Haldwani violence update:- दिल्ली से गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक…….. 60 से ज्यादा लोग हिरासत में

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में घटी हिंसक घटना का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है बता दे कि बनभूलपुरा में मलिक बगीचे की अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए बवाल का मास्टरमाइंड दिल्ली में था जिसे दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं कह रहे हैं पुलिस अभी भी धरपकड़ कर रही है और मामले में 60 से अधिक लोग हिरासत में आ चुके हैं। सर्च ऑपरेशन चलाकर दो निवर्तमान पार्षद समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है और अब्दुल मलिक भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। हल्द्वानी में हिंसक घटना के पास से जो इंटरनेट सुविधा बंद थी उसे आज बहाल कर दिया गया है और पुलिस ने अपने एक्स पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यदि कोई भी व्यक्ति संप्रदाय, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधी भड़काऊ पोस्ट, फोटो, वीडियो या कमेंट सोशल मीडिया पर प्रसारित करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।

Recent Posts