हल्द्वानी हिंसा:- पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन,………5 की गिरफ्तार , 60 को लिया हिरासत में

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु कर दिया है। बता दें कि बनभूलपुरा के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है।

इस मामले में दो पार्षद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 60 से अधिक लोग हिरासत में है। प्रभावित इलाकों को छोड़कर अन्य हिस्सों से कर्फ्यू भी हटा दिया गया है मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए हैं और 15 दिन के अंदर कुमाऊं कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी गई है। बता दे कि अवैध मदरसा और धार्मिक स्थल को तोड़ने के दौरान यह हिंसा भड़की इसमें कई पुलिसकर्मी और नगर निगम अधिकारी घायल हो गए नगर निगम की टीम को पथराव के बीच मैदान छोड़कर भागना पड़ा हिंसा में कई लोगों की जान गई है और करोड़ों का नुकसान भी हुआ है मगर इस मामले में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।