हल्द्वानी:- दो भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत….. एक की अंदर और दूसरे की घर के बाहर मिली लाश

हल्द्वानी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बच्ची नगर में दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। एक भाई की लाश घर के अंदर और दूसरे भाई की घर के बाहर मिली है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद दोनों शवों की पहचान सगे भाइयों के रूप में हुई है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और बताया जा रहा है कि दोनों काफी ज्यादा शराब पीते थे। दोनों भाइयों में बड़े भाई की पहचान 45 वर्षीय मनोज कुमार आर्य और दूसरे की 32 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है।फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।