हल्द्वानी -: गौलापार में हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर कवायद तेज

हल्द्वानी| आईएसबीटी के लिए पूर्व में निर्धारित या चिड़ियाघर की जमीन पर गोलापार में हाईकोर्ट बनाया जा रहा है| जिसे लेकर अब कवायद तेज हो गई है|


शासन 26 से 30 हेक्टेयर भूमि पर हाईकोर्ट का प्रस्ताव बना रहा है| नए हाईकोर्ट का मॉडल दूसरे राज्यों में बने हाईकोर्ट के मॉडल पर तैयार होगा| प्रस्ताव तैयार होने के बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के सामने इसका प्रेजेंटेशन किया जाएगा| सहमति मिलने पर विधि मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी| यहां से अनुमति मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा|
मिल रही जानकारी के अनुसार शासन में इसको लेकर हाल ही में बैठक हुई थी| बैठक में पुरानी आईएसबीटी और जू की जमीन को लेकर हाईकोर्ट का डिजाइन तैयार करने के लिए कहा गया| शासन ने 26 से 30 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्ताव बनाने के लिए कहां गया है| डिजाइन बनने के बाद इसे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को दिखाया जाएगा| उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी|