हल्द्वानी:- 51 दिन से लापता था छात्र….. मिला शव….पुलिस पर परिवार वालों ने लगाया आरोप

हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर 51 दिन से लापता छात्र का शव मिला है। बता दे कि भास्कर के लापता होने के बाद परिवार वालों ने अल्मोड़ा, रामनगर ,हल्द्वानी हर जगह ढूंढा और सीएम पोर्टल पर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई तथा कमिश्नर से भी मिले लेकिन फिर भी उन्हें उनका बेटा नहीं मिला।

छात्र के चाचा का कहना है कि प्रशासनिक अमला और पुलिस अगर उनकी मदद समय पर करते तो शायद उनका बेटा आज जिंदा होता। भास्कर के ताऊ चंद्र दत्त दुमका और चाचा का कहना है कि पुलिस ने मामले में काफी लापरवाही दिखाई है। उन्होंने बच्चे को ढूंढने में खास दिलचस्पी नहीं ली इसके अलावा भास्कर को खोज रहे दमुआढूंगा चौकी इंचार्ज को जांच टीम से भी हटा दिया गया और उनके बच्चे की तलाश केवल दो सिपाही कर रहे थे। मृतक के परिवार वालों ने शक जताया है कि उसके साथ अंतिम बार देखे दो बच्चों ने छात्र की हत्या की है। साथ में उनका कहना है कि भास्कर का शव सोमवार दोपहर 2:00 बजे बरामद हो गया था लेकिन पुलिस ने उनके बच्चे के शव को देने में काफी देर लगा दी।