हल्द्वानी:- पानी टपकने का इंतजार करते रह गए लोग…… गर्मी बढ़ने से गहराया पेयजल संकट

हल्द्वानी में लोग पानी के लिए तरसते रह गए हैं। बता दे कि वहां पर गर्मी बढ़ने के साथ पेयजल संकट भी काफी गहरा गया है। बीते शनिवार के दिन राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 व वारसी कॉलोनी वार्ड नंबर 14 के लोग पानी का इंतजार करते रह गए मगर पानी की एक बूंद भी न टपकी जिसके बाद नगर में जल संस्थान से पानी का टैंकर भिजवाया गया और लोग खाली बर्तन लेकर टैंकर पर टूट पड़े। बता दें कि इस दौरान जल संस्थान कार्यालय में लोगों द्वारा पानी के लिए प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि काफी लंबे समय से कॉलोनी में पेयजल संकट बना हुआ है कभी कभार ही पानी आता है और प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जल्द ही अगर जल संस्थान ने पानी की समस्या का समाधान ना किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहां के सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत साहू ने बताया कि राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 राजपुरा पेयजल संकट गहराया हुआ है यहां टैंकर से पानी भरने के लिए मारामारी हो रहे है। जल संस्थान इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रहा है मगर कई प्रयासों के बाद भी लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।