
उत्तराखंड में बीते शनिवार को पशुपालन विभाग की मदद से नगर निगम की टीम ने नैनीताल रोड पर सांडों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। यह अभियान पशुपालन विभाग की मदद से चलाया गया और पहले दिन 8 सांड पकड़े गए जिन्हें बाजपुर स्थित निजी गौशाला में भेजा गया सांडों को बेहोशी की डोज देने के बाद वह बेकाबू हो रहे थे और कई बार तो निगम के सफाई कर्मचारी भी जोकहिम में नजर आए। बता दे कि बेसहारा पशुओं के मौजूदगी हल्द्वानी की सड़कों पर लोगों के लिए खतरा बन चुकी है। बुधवार को शिवालिक विहार निवासी एक युवक ने सांड के हमले में घायल होने के बाद दम तोड़ दिया था और दूसरी तरफ रात के समय बड़ी गाड़ियों की कई बार गोवंश पशुओं से टक्कर हो चुकी है। ऐसे में बीते शनिवार को सुबह 10:00 बजे से वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज कांडपाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने नैनीताल रोड पर यह अभियान चलाया और बेहोशी का हल्का इंजेक्शन भी पशुपालन विभाग की मदद से इन्हें लगाया गया विभाग को सांडों को काबू में कर गाड़ी में डालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और निगम प्रशासन का कहना है कि सांड पकड़ने का अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि लोगों को सांडों के आतंक से मुक्ति मिल सके।
