हल्द्वानी:- पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा पति…… साले को मारा चाकू….. मची चीख पुकार

हल्द्वानी। क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे पति ने मारपीट कर दी। बता दें कि पुलिस के पहुंचने तक आरोपित फरार हो गया। इस मामले में पत्नी ने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा के उत्तर उजाला वार्ड नंबर 29 में रहने वाली नूरसबा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने मायके में रह रही है तथा उसका पति नगमान उसे लेने के लिए 29 अक्टूबर की शाम को ससुराल पहुंच गया।

उसने ससुराल जाने से मना किया तो पति ने मारपीट, गालीगलौज शुरू कर दिया जब मामला बढ़ने लगा तो उसका भाई नजीर आलम खान बीच बचाव करने लगा तब दोनों के बीच मारपीट हुई और पति ने भाई पर धारदार हथियार से हमला किया जिससे उसके हाथ और माथे पर चाकू लग गया। आरोपित पति जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।पुलिस के पहुंचने तक आरोपित वहां से जा चुका था इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दी है और पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।