गाजियाबाद से आए थे ऋषिकेश घूमने के लिए…… मगर गंग नहर में डूबकर 6 में से दो दोस्तों की मौत

ऋषिकेश। आज दिनांक 25 मार्च 2022 को शुक्रवार के दिन गाजियाबाद से 6 दोस्त ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे तथा यहां पर वह तपोवन स्थित लक्ष्मण झूला होटल में रुके हुए थे। तथा आज शुक्रवार की सुबह नाश्ता कर वे होटल से गंगा घाट में नहाने के लिए चले गए तथा वहां पर सभी हाथ पकड़कर नहाने लगे लेकिन बदकिस्मती से उनके पैरों के नीचे की रेत फिसल गई और दो युवक गहरे पानी में उतर गए। पानी से जैसे तैसे करके चार युवक तो बच कर बाहर आ गए मगर दो युवक रजत खन्ना उम्र 21 वर्ष तथा शुभम उम्र 25 वर्ष पानी में डूब गए। उन्हें डूबता देख उनके अन्य दोस्त शोर मचाने लग गए और तभी उन्हें बचाने के लिए बोट संचालकों ने अपनी बोट रेस्क्यू के लिए भेजी। तथा तभी मौके पर मुनिकीरेती थाने की जल पुलिस और गोताखोर की टीम भी मौके पर पहुंची और युवकों को पानी से बाहर निकालकर 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना युवकों के स्वजनों को भेज दी गई है। तथा जानकारी के मुताबिक पता चला है कि यह सभी युवक गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे।