
बागेश्वर। पहाड़ों में बीते कुछ समय से गुलदार का आतंक काफी बढ़ गया है और इसी दौरान काफलीगैर तहसील के असों गांव में एक बुजुर्ग महिला को भी गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है। बता दें कि गुलदार ने सुबह के समय वृद्धा को घर के आंगन से उठा लिया और खेतों में ले जाकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि गुलदार रात को तो आते ही हैं मगर अब सुबह की रोशनी में भी गुलदार का आतंक बढ़ गया है।आसपास रहने वाले ग्रामीणों को इस घटना की सूचना थोड़ा देर में मिली और जैसे ही इस बात की सूचना मिली मौके पर वन और पुलिस की टीम पहुंच गई। शव का पोस्टमार्टम कर उसे ग्रामीणों को सौंप दिया गया। बता दे कि गांव में 85 वर्षीय गाउली देवी घर में अकेली रहती थी और जब वह सुबह शौच के लिए शौचालय जाने लगी तो बाघ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें घसीटते हुए खेतों में ले गया। ग्रामीणों ने इस घटना के बाद जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव में गुलदार का आतंक काफी बढ़ गया है इससे पहले गुलदार कई मवेशियों को भी अपना निवाला बना चुका है। इस दुर्घटना के बाद असों गांव में दहशत का माहौल है तथा वहां पर सवाल संगठन के अध्यक्ष रमेश पांडे कृषक ने कहा कि गांव में दिल दहलाने वाली घटना हुई है और इस दौरान गुलदार का आतंक भी काफी बढ़ गया है यहां पर रहने वाले लोगों को जंगली जानवरों से बेहद खतरा है इसलिए गांव के आसपास के हिंसक जानवरों को मारने की अनुमति का कानून लागू किया जाए।
