कोटद्वार में गुलदार ने मचाई दहशत….. झुंड में कर रहे हैं चहलकदमी

उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां गुलदार ने दहशत मचाई हुई है। बता दे कि यहां चौबट्टाखाल के आसपास के इलाकों में गुलदार ने दहशत मचाई है और गुलदार यहां पर झुंड में चहल कदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों ने इसके लिए वन महकमे से पिंजरा लगाने की मांग की है ।बीते 3 अगस्त को चौपाल गवानी मोटर मार्ग पर स्कूटी से घर लौट रही शिक्षिका सुनीता नवानी पर गुलदान ने झपट्टा मारा गनीमत रहेगी स्कूटी की रफ्तार तेज होने के कारण गुलदार का प्रयास सफल नहीं हो पाया ऐसे कई मामले क्षेत्र में सामने आ चुके हैं। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार वर्तमान में गुलदार सड़कों पर झुंड के रूप में घूम रहे हैं और कई बार गुलदार के डर से दो पहिया वाहन चालक भी घायल हो चुके हैं पहले जहां गुलदार अकेले नजर आता था वही झुंड में दिखाई दे रहे हैं और ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास पिंजरा लगाने की मांग की है।