उत्तराखंड में लागू होगा गुजरात मॉडल…. जानिए युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान क्या बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गांधी हॉल में युवा प्रदेश में युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान कुछ बातें कही गई। उनका कहना था कि आने वाले 25 साल देश के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाले हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड राज्य में रुद्रपुर एक औद्योगिक नगरी है और उद्योग धंधे बढ़ने से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी। साथ में उन्होंने 21 वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया और कहा कि राज्य में ऊर्जा उद्योग पर्यटन समेत कई क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है जिनमें युवाओं की अहम भूमिका होगी। साथ में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में भी गुजरात का मॉडल लागू किया जाएगा। गुजरात में मुख्यमंत्री पद पर रह चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास देखने को मिला और गुजरात मॉडल की तारीफ ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी होती है इसलिए अब उत्तराखंड में भी यह मॉडल लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य में पर्यटन समेत हर क्षेत्र में विकास हो रहा है तथा उत्तराखंड राज्य के एक बड़े होटल से ₹200000000 प्रतिवर्ष आते हैं। यदि होटल, रेलवे ,रोड, एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जाती है तो इससे पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी जिससे लोगों की आय में वृद्धि होगी। इस वाद संवाद कार्यक्रम के दौरान कई विद्यार्थी युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल पूछे तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उन्हें जवाब भी दिए गए और इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य में गुजरात मॉडल लागू करने की बात पर भी जोर दिया।