
देहरादून| सरकार समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती का अधिकार लोक सेवा आयोग को देने जा रही है| मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में 9 सितंबर को होने वाली बैठक में इस फैसले पर मुहर लग सकती है|
बताते चलें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में घपलों के बाद सरकार यह फैसला ले रही है| धामी सरकार निकट भविष्य में यूकेएसएसएससी परीक्षाओं के घपले की जांच उच्च स्तर से कराने की भी सिफारिश कर सकती है| ऐसे में आयोग की लंबित भर्तियां प्रस्तावित न हो, इसके लिए सरकार लोक सेवा आयोग को समूह ग की भर्ती की जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है| बता दे कि अभी तक लोक सेवा आयोग समूह ‘क’ और ‘ख’ के पदों पर भर्ती करता है|
मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं के रोजगार को लेकर गंभीर है| यूकेएसएसएससी में फिलहाल जो भर्तियां लंबित है, उनकी लिखित परीक्षाएं कराने के लिए समाधान निकाला जा रहा है| लोक सेवा आयोग को भी यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है|
