Uttarakhand-अग्निपथ योजना को लेकर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने साफ किया अपना रुख….. कही यह बातें

देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्नीपथ योजना के विरोध में पूरे देश के युवा खूब जोरों- शोरों से प्रदर्शन कर रहे हैं और हिंसात्मक कदम भी उठा रहे हैं। इस दौरान अग्निपथ योजना को लेकर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अपना रुख साफ किया है उन्होंने इस योजना को देश के युवाओं के लिए लाभकारी बताया है उनका कहना था कि इस योजना से देश की सेना शक्तिशाली होगी और 4 साल देश की सेवा करने के बाद 75 फ़ीसदी अग्निवीर सेना का अनुशासन सीख समाज उत्थान में अपना अहम योगदान दे पाएंगे। यह सब बातें राज्यपाल द्वारा बीते रविवार को राजभवन में प्रेस वार्ता के दौरान कही गई और साथ में उन्होंने गृह मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय से अग्निवीरों को मिलने वाले आरक्षण की भी सराहना की है। इस योजना को देश के हित में बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में नौजवानों की संख्या अधिक होगी और सेना के भीतर कौशल तथा आधुनिकता का विकास होगा।