उत्तराखंड की सरकार चुनेंगे विदेश में बैठे 75 मतदाता, जानिए किस जिले से कितने

विदेशों में रहते हुए भी लोगों का दिल सदैव मातृभूमि के लिए धड़कता है| यह लोकतंत्र का ही उत्साह है| ऐसे ही उत्तराखंड के विदेश में सेवारत 75 अधिकारी हैं जो विदेश में रहते हुए भी आगामी विधानसभा चुनाव में सर्विस वोटर के तौर पर उत्तराखंड की सरकार चुनेंगे| इसमें सबसे अधिक मतदाता देहरादून जिले से हैं|


प्रदेश के सर्विस वोटर सूची में देहरादून से 33 मतदाता, पौड़ी जिले के 10 मतदाता, पिथौरागढ़ के 8, नैनीताल के 6, हरिद्वार के 6, उधम सिंह नगर के 4, चमोली के तीन, रुद्रप्रयाग के तीन, उत्तरकाशी के एक, चंपावत से एक मतदाता शामिल है| बागेश्वर, अल्मोड़ा और टिहरी जिले को छोड़कर सभी 10 जिलों में कोई न कोई नाम इस सूची में शामिल है|


उप जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल अशोक जोशी ने कहा, सर्विस वोटरों को डिजिटल रूप से डाक मतपत्र भेजा जाता है, जिसे डाक से ही वापस भेजा जाता है| विदेश में सेवारत 75 सर्विस वोटर भी इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे|