नई फोन ट्रैकिंग प्रणाली शुरू कर रही सरकार, गुम मोबाइल फोन को खुद कर सकेंगे ट्रैक

अब अगर आपका मोबाइल फोन कहीं गुम हो जाता है तो उसे आप खुद ट्रेक कर सकेंगे और उसका दुरुपयोग रोकने के लिए ब्लॉक भी कर सकेंगे| इसके लिए सरकार नई ट्रैकिंग प्रणाली सेंट्रल एक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्ट्री (सीईआईआर) शुरू कर रही है|


जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार के केंद्रीय टेलीमेटिक्स विभागीय केंद्र (सी डॉट) की तकनीकी शाखा की विकसित यह प्रणाली इसी सप्ताह शुरू हो सकती है| इसे दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर-पूर्वी दूरसंचार सर्किल में परख लिया गया है|
सी डॉट के सीईओ व अध्यक्ष के मुताबिक, पूरे देश के लिए तकनीक जारी करने की तैयारी है| हालांकि इसकी तारीख तय नहीं है| उन्होंने यह दावा किया है कि इस प्रणाली में चोरी के फोन का उपयोग पूरी तरह बंद हो जाएगा| ज्यादातर कंपनियां एंड्रॉयड फोन में ट्रैकिंग प्रणाली की सुविधा नहीं देती है|