सरकार ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश

नई दिल्ली| आज से फिर केंद्र सरकार की सभी कार्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी| कोविड-19 के मामलों में कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है|

कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा कि महामारी की स्थिति की रविवार को समीक्षा की गई| जिसमें देखा गया कि कोविड-19 के मामलों में कमी होने के साथ ही रिकवरी दर भी बड़ी है| जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि सोमवार से सभी स्तरों पर कर्मचारियों की पूर्ण कार्यालय उपस्थिति फिर से सुनिश्चित की जाएगी| सभी कर्मचारी बिना किसी छूट के सोमवार से नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित होंगे| लेकिन सभी कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करना होगा| हर समय फेस मास्क पहने रहेंगे और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करेंगे क्योंकि अभी तक संक्रमण पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है, अभी सावधानी बरतने की बहुत अधिक आवश्यकता है|