![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
विवेकानन्द इ. का . रानीधारा रोड, अल्मोड़ा के पूर्व छात्र हीराडुंगरी निवासी पीपूष नयाल ने GATE की परीक्षा (2020-21) अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया में 18 वीं रैंक प्राप्त की साक्षात्कार के बाद पीपूष नयाल का ONGC में बतौर वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220913_193953.jpg)
पीयूष बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है पीयूष ने विवेकानन्द इ . का . रानीधारा, अल्मोड़ा से हाईस्कूल की परीक्षा 2010 व इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2012 की बोर्ड परीक्षा में मैरिट लिस्ट में भी अपना स्थान बनाया था।पीयूष ने उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से Physics में आर्नस किया, तत्पश्चात पीयूष ने कुरुक्षेत्र से Geo physics में एम .एस. सी . व एम . टैक . की डिग्री प्राप्त की ।वर्तमान में पीयूष आईआईटी मुम्बई से P.hd कर रहे है । पीयूष के पिता सुरेन्द्र सिंह नयाल व्यवसायी तथा माता गृहणी है । पीयूष का मूल निवास नौघर स्टेट ( कौसानी, बागेश्वर )है।पीयूष के ओएनजीसी में वैज्ञानिक पद पर चयन होने पर विवेकानन्द इ . का . रानीधारा रोड, अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह रावल, विद्यालय के प्रबन्धक प्रो० नरेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रबन्ध समिति के सदस्यों व विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)