अच्छी खबर -: इस मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता, उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुले रास्ते

देहरादून| उत्तराखंड के डॉक्टर बनने के इच्छुक युवाओ के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है| उन्हें एमबीबीएस में दाखिले के अब अधिक विकल्प मिलेंगे| क्योंकि अब राज्य के चौथे राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल गई है| इस सत्र 100 सीट पर दाखिले होंगे| जिसमें 85 सीट राज्य कोटा की है|


पहले अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को साल 2017 में शुरू करने की योजना बनी थी पर डेडलाइन पीछे खिसकती चली गई| जिससे छात्रों का इंतजार भी बढ़ता चला गया| निदेशक चिकित्सा सचिव डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि मान्यता मिल गई है| उधर राज्य में नीट-यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है| एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विद्यालय के कुलपति जां हेमचंद्र पांडे ने कहा कि एमबीबीएस की सीट बढ़ाने से लाभ युवाओं को मिलेगा| जिसमें 85 सीट की काउंसलिंग विश्वविद्यालय करेगा| यह सीट काउंसलिंग के द्वितीय चरण में सम्मिलित की जाएंगे|